Monday, January 30, 2023

सही पहचान – Life Changing Story in Hindi

हैलो दोस्तों, आज के इस लेख में बताने वाला हूँ की हम सब लोगों में, सभी के अंदर कुछ ना कुछ हुनर जरूर होता है talent होता हैं | लेकिन कई लोग अपने टैलेंट को नहीं पहचान पाते हैं इस कारण से वह जितनी ऊंचाई तक जा सकते थे, वहां तक वह पहुंच नहीं पाते हैं | और जो लोग सही समय पर अपने काम की सही पहचान कर लेते हैं वह लोग सफल होते हैं और अपने जीवन में आगे तक जाते हैं |

तो दोस्तों अब बात करते हैं की सही पहचान का होना हमारे जीवन में क्यों जरूरी है, इसे मैं आपको एक छोटी सी स्टोरी के माध्यम से समझाता हूं, यह स्टोरी आपको बहुत कुछ सिखा जाएगी इसलिए इसे ध्यान से पढ़िए |

Life Changing Story in Hindi

एक बार की बात है एक बड़ा व्यापारी (bussinesman) अपने व्यापार करने के लिए विदेशों में जाता था | उसके पास एक बहुत बड़ा पानी का जहाज था, जिसमें वे अपना माल रखकर विदेश ले जाया करता था |

एक बार किसी देश की यात्रा के दौरान ही उसके जहाज का इंजन खराब हो गया | जहाज में कई मैकेनिक थे, वे सभी इंजन की मरमत करने में लग गए | बहुत समय बीत गया, लेकिन काफी प्रयास करने के बाद भी जहाज स्टार्ट नहीं हुआ | अब सारे मैकेनिक हार मान चुके थे… तभी वहां से एक बुड्ढा व्यक्ति गुजरा जो पहले कभी जवानी में जहाजों की रिपेयरिंग किया करता था |

व्यापारी ने उससे जहाज को ठीक करने की विनती की | बूढ़े व्यक्ति के पास एक झोला था जिसमे उसके औजार थे अब उसने झोले में से एक हथोड़ा (hammer) निकाला और जहाज के पास आया|

कई घंटों तक इंजन को ऊपर नीचे देखता और जाँचता रहा लेकिन किया कुछ नहीं | सारे लोग उसे मूर्ख समझने लगे कि इतनी देर हो गई और यह मूर्ख बस इंजन को देखे जा रहा है |

बहुत देर बाद उस बुड्ढे व्यक्ति को इंजन की खराबी समझ में आ गई और उसने इंजन के एक पुर्जे पर हथोड़ा मारा और इंजन स्टार्ट हो गया | सारे लोग खुशी-खुशी वहां से चल दिए |

5 दिन बाद उस व्यापारी को 10000/- रुपए का बूढ़े व्यक्ति की तरफ से एक बिल मिला | व्यापारी बिल देख कर बहुत गुस्सा हुआ और बोला उस बुड्ढे व्यक्ति ने ज्यादा कुछ तो किया कि नहीं था और इतना बड़ा बिल बना कर भेज दिया|

व्यापारी ने बुड्ढे व्यक्ति को लेटर (Letter) भेजा, और उसमे लिखा था कि मुझे काम के अनुसार यह बिल समझाओ |

बूढ़े व्यक्ति ने फिर से बिल भेजा जिसमें लिखा था…

इंजन पर चोट मारने के – 5/- रुपए

सही जगह पहचानने के – 9995/- रुपए

तो दोस्तों यही बात हमारे जीवन पर भी लागू होती है, कोई काम करना तभी सफल है जब वह सही ढंग से सही जगह किया जाए| हमसे बहुत सारे लोग रोज बिना कुछ सोचे समझे बस भागदौड़ भरी जिंदगी में लगे रहते हैं| लेकिन सही अवसर, सही समय या सही दिशा नहीं पहचान पाते हैं| कार्य तो कोई भी कर सकता है लेकिन सही ढंग से किया हुआ कार्य ही सफल (Success) होता है | और दोस्तों लास्ट में यही कहना चाहता हूं कि आप भी अपने हुनर (Talent) की सही पहचान कर अपने काम में आगे बढ़ते रहिए|

दोस्तों यह लेख “ सही पहचान – Life Changing Story in Hindi ” आपको कैसी लगी हमें कमेंट में जरूर बताइए, और दोस्तों जहां भी Possible हो WhatsApp, Facebook, Google+ पर अपने दोस्तों और फैमिली के साथ शेयर करें, दोस्तों “सही पहचान – Life Changing Story in Hindi” को पढ़ने के लिए VANJ90.blogspot.com – Motivation Ka House की तरफ से आपको धन्यवाद!!

दोस्तों यदि आपके पास Hindi मैं कोई Article, Biography, Inspiring Poem, Motivational story, Moral story, Hindi Quotes, या फिर कोई और जानकारी है और यदि आप हमारे साथ शेयर करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ ईमेल करें| हमारी E-mail ID: vishalanjana853@gmail.com |यदि आपकी पोस्ट हमें पसंद आती है तो हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ अपने ब्लॉग पर Publish करेंगे | Thankyou!!

 

No comments:

Post a Comment

ITBP Constable GD Recruitment 2023 आईटीबीपी ने बंपर पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया, संपूर्ण जानकारी यहां देखें

  ITBP Constable GD Recruitment 2023 आईटीबीपी ने बंपर पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया, संपूर्ण जानकारी यहां देखें: आइटीबीपी कांस्टेबल ...